बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि घायल के परिजनों से मिली सूचना के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

परिजनों ने डॉक्टरों से की मारपीट

By

Published : Nov 3, 2019, 7:23 PM IST

बक्सर: जिले के नगवां गांव के पास नया भोजपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार किराना व्यवसायी को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिसके बाद घायल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन डॅाक्टरों ने घायल को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है. जिसके चलते घायल के परिजनों ने डॉक्टरों से अस्पताल में ही मारपीट कर ली.

गोली मारकर अपराधी हुए फरार
वहीं, घायल की पहचान किराना व्यवसायी 36 वर्ष अनिल शाहपुर पिता डिग्री साह के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अनिल शाहपुर अपने एक परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर नया भोजपुर जा रहे थे. इसी बीच नगवां पोखर के पास तीन की संख्या में आए अपराधियों ने अनिल शाहपुर पर गोली चला दी. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.

युवक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

डॉक्टर से की मारपीट
घटना के बाद परिजन ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां के इमरजेंसी ड्यूटी में कार्यरत डॉक्टरों ने घायल का इलाज ना करके उसको अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों और उनके दो सहयोगियों से मारपीट कर ली.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि घायल के परिजनों से मिली सूचना के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details