बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदहाल है केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था, डॉक्टर भी लापरवाह - सरकारी स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने बताया कि बक्सर जिले में 161 डॉक्टर की जगह मात्र 54 डॉक्टर ही उपलब्ध है. जिसमें से कई डॉक्टर रेगुलर छुट्टी पर ही रहते हैं. ऐसे में बार-बार विभाग को लिखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. किसी तरह से मैनेज करके काम चलाया जा रहा है.

buxar
सरकारी स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 29, 2020, 11:43 AM IST

बक्सर: भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में ही स्वास्थ्य विभाग इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है. स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज पर्ची कटाने के बाद घंटों बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते रहते हैं. लेकिन न तो अस्पताल में डॉक्टर से मुलाकात होती है और न ही उनका इलाज होता है.

'डॉक्टर दलालों को देते हैं कमीशन'
बता दें कि सरकारी स्वास्थ्य विभाग में डॅक्टरों की घोर कमी है. सदर अस्पताल में 161 की जगह मात्र 54 डॉक्टर उपलब्ध हैं. विभागीय विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बक्सर सदर अस्पताल के डॉक्टर अटेंडेंस बनाने के साथ सरकारी अस्पताल छोड़कर निजी क्लिनिक में मरीजों का इलाज करते रहते हैं. सदर अस्पताल में मौजूद दलाल मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी क्लिनिक में भेजते हैं, जिसके एवज में उन्हें कमीशन मिलता है.

अश्वनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री

'सिविल सर्जन भी डर से रहते हैं चुप'
बताया जाता है कि सिविल सर्जन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के रहने के बाद भी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होती है, क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. बार-बार सिविल सर्जन की ओर से पत्र लिखने के बाद भी इन डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण सिविल सर्जन भी डर से चुप रहते हैं.

देखें रिपोर्ट

विभाग की ओर से नहीं होती है सुनवाई
सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने बताया कि बक्सर जिले में 161 डॉक्टर की जगह मात्र 54 डॉक्टर ही उपलब्ध है. जिसमें से कई डॉक्टर रेगुलर छुट्टी पर ही रहते हैं. ऐसे में बार-बार विभाग को लिखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. किसी तरह से मैनेज करके काम चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में कुल 119 की जगह मात्र 55 स्वास्थ्य कर्मी ही उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details