बक्सर:कोरोना महामारी के कारण सरकार ने लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा जाता है. लेकिन सरकार के इन नियमों का सरकारी कर्मी और अधिकारी जमकर धज्जियां उड़ाते हैं.
बता दें की नगर परिषद क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से रोको, टोको अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माना वसूले जा रहे हैं. लेकिन शहर की सड़कों पर पुलिसकर्मी ही बिना मास्क के घूम रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों से नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी जुर्माना भी नहीं वसूल रहे हैं.
नियम है सबके लिए-एसपी
इस मामले को लेकर जब एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है. सभी पुलिसकर्मियों को दो-दो मास्क उपलब्ध करवाया गया है. उसके बाद भी जिस पुलिसकर्मी के पास मास्क नहीं है वो सार्जेंट मेयर से संपर्क कर मास्क ले सकते हैं. लेकिन जो भी पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने दिख गए, उनसे आम लोगों की तरह ही जुर्माना वसूल किया जाएगा. क्योंकि नियम सबके लिए है.
मास्क नहीं पहन रहे हैं पुलिसकर्मी. लोगों से मास्क पहनने की अपी
नगर परिषद क्षेत्र में बिना मास्क पहने पुलिसकर्मियों के घूमने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मी या आम लोगों को मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये जुर्माना देना होगा. उस व्यक्त को उसी के पैसे से मास्क खरीद कर उसी समय उसे पहनाया जाएगा. साथ ही सुजीत कुमार ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनने की अपील की.