बक्सर:जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. काली मंदिर में आरती करने जा रहे व्यक्ति को गोली मारी गई. आनन फानन में घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया.
बक्सर: भूमि विवाद में अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, वाराणसी रेफर - industrial area police station
खुद घायल शख्स के मुताबिक उन्होंने अपनी जमीन एक व्यक्ति को लीज पर दी थी, अब पीड़ित अपनी जमीन बेचना चाहता है, लेकिन वो व्यक्ति लीज पर ली गई जमीन छोड़ना नहीं चाहता.
जमीनी विवाद में गोलीबारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. खुद घायल शख्स के मुताबिक उन्होंने अपनी जमीन एक व्यक्ति को लीज पर दी थी, अब पीड़ित अपनी जमीन बेचना चाहता है, लेकिन वो व्यक्ति लीज पर ली गई जमीन छोड़ना नहीं चाहता. इसी सिलसिले में कई बार उसने पीड़ित को धमकी भी दी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है.