बक्सर:भारतीय रेलवे की पर अब सिर्फ भारतीय रेल ही नहीं, बल्कि निजी ट्रेनें भी दौड़ने वाली हैं. पूर्व मध्य जोन महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बक्सर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान लगभग 150 ट्रेनें निजी ऑपरेटरों के संचालन में चलाए जाने की बात कही.
ECR के जीएम बोले- 150 निजी ट्रेनों से यात्रियों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं - 150 निजी ट्रेनें
पूर्व मध्य जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा कि जल्द ही मालगाड़ियों के लिए एक अलग कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे नई यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सके.
![ECR के जीएम बोले- 150 निजी ट्रेनों से यात्रियों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं gm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5929156-1069-5929156-1580620476574.jpg)
निजी ऑपरेटरों के संचालन में 150 ट्रेनें
पूर्व मध्य जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 150 ट्रेनें निजी ऑपरेटरों के संचालन में सौंपने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही मालगाड़ियों के लिए एक अलग कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे नई यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सके.
निजीकरण के दौर में भारतीय रेल भी शामिल
भारतीय रेल को शुरू से ही आम आदमी की सवारी माना जाता है. गरीब, मध्यम से लेकर उच्च वर्ग तक के लोग रेल सेवा को पसंद करते हैं. निजीकरण के इस दौर में भारतीय रेल भी अछूता नहीं रह गया है. अब देखना है कि भारतीय रेल पर निजीकरण का कैसा असर होता है.