बक्सर: बिहार के बक्सर में चलती ट्रेन में चढ़ने में युवती जख्मी हो गई. युवती को अपना एक पैर गवाना पड़ सकता है. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बड़े ही सावधानी के साथ युवती को पकड़ा, जिससे उसकी जान बच गई. आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार को बक्सर स्टेशन की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःJamui News: चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ा RPF जवान, CCTV फुटेज आया सामने
पैर फिसलने से हुआ हादसाः युवकी की पहचान नावानगर निवासी राधेश्याम कुमार की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है, जो किसी काम से बक्सर आई थी. वापस डुमरांव जाने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंची थी. जब तक वह प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन खुल चुकी थी. युवती चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश की तो पैर फिसल गया, जिससे वह प्लेटफार्म के बीच में आ गई.
एक पैर काटने की नौबतः लोगों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में युवती का हाथ पकड़ कर खींच लिया गया, नहीं तो वह ट्रेन के अंदर चली जाती. युवती एक पैर में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ट्रेन गुजर जाने के बाद उसे रेल पुलिस के जवानों ने अस्पताल में पहुचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि लड़की का एक पैर काटना पड़ सकता है.
"एक 18 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई थी. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों को बार-बार यही हिदायत दी जाती है कि चलती ट्रेन से चढ़ने और उतरने की कोशिश ना करें. उसके बाद भी लोगों को किस बात की जल्दबाजी रहती है, समझ से परे."-अखिलेश सिंह यादव, थानाध्यक्ष, जीआरपी बक्सर