बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गंगा में मां को बचाने के दौरान डूबने से बेटी की मौत

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरुणा गांव की रहने वाली मां-बेटी नहाने के लिए शहर के प्रसिद्ध नाथबाबा घाट पहुंची थी. इस दौरान उन्हें बढ़े हुए गंगा के जलस्तर का पता नहीं लग पाया. जिस कारण नहा रही मां डूबने लगी. मां को डूबता देख बेटी अपनी मां को बचाने के लिए चली गई. जिसके बाद बेटी भी डुबने लगी.

शव को खोज रही NDRF की टीम

By

Published : Aug 23, 2019, 9:27 PM IST

बक्सर: जिले में गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवती की मौत हो गई. बताया गया है कि नहाने के दौरान मां-बेटी दोनों डूबने लगीं. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने डूब रही मां को तो बचा लिया लेकिन बेटी डूब गई.

मां को बचाने के दौरान डूब गई बेटी
जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरुणा गांव की रहने वाली मां-बेटी नहाने के लिए शहर के प्रसिद्ध नाथबाबा घाट पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें बढ़े हुए गंगा के जलस्तर का पता नहीं चल पाया. जिस कारण नहा रही मां डूबने लगी. मां को डूबता देख बेटी अपनी मां को बचाने के लिए चली गई. जिसके बाद बेटी भी डूबने लगी. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मां के तो बचा लिया लेकिन बेटी को नहीं बचा पाए.

उफान पर है बक्सर में गंगा नदी

NDRF की टीम खोज रही शव
इधर, मामले की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को लगी तो वह मामले की जानकारी बक्सर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को दी. जिसके बाद अंचलाधिकारी NDRF की टीम के साथ घाट पर पहुचे और मृतिका के शव के खोजबीन में जुट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सत्येंद्र कुमार सिंह, बक्सर सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details