बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंधविश्वास में गई लड़की की जान, सांप काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रह गए परिजन

बक्सर में किशोरी की मौत हो गयी. उसे विषैले सांप ने काट लिया था, जिसके बाद परिजन अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराते रहे. जब किशोरी की हालत बिगड़ गयी तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.

बक्सर में सांप के काटने से युवती की मौत
बक्सर में सांप के काटने से युवती की मौत

By

Published : Sep 4, 2022, 4:43 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अंधविश्वास के कारण 16 वर्षीय एक किशोरी (Teenager Girl Died In Buxar) की जान चली गयी. औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर में एक किशोरी को सांप ने काट (Girl Died Due To Snake Bite) लिया था. जब उसके परिजनों को सूचना मिली तो पीड़ित को इलाज करने तांत्रिक के पास ले गए. काफी देर तक तंत्र-मंत्र के सहारे किशोरी को बचाने की कोशिश जारी रही. जब किशोरी की हालत और बिगड़ गई तो परिजने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



यह भी पढ़ें:गया के डोभी थाने में एक साथ निकला 3 कोबरा, पुलिसकर्मियों में मचा रहा हड़कंप




कोबरा सांप ने किशोरी को काटा:जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी सुरेंद्र यादव की 16 वर्षीय पुत्री बेबी यादव घर पर सो रही थी. उसी समय कोबरा सांप ने उसे दो बार काटा लिया. किशोरी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद किशोरी को कई तांत्रिकों के पास झाड़फूंक के लिए लाया गया लेकिन उसकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होती गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने स्नेक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे को इसकी जानकारी दी. उसने किशोरी को अस्पताल ले जाने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें:VIDEO: बाइक के हैंडिल पर सांप देखकर युवक के छूटे पसीने, ऐसे बची जान

कोबरा सांप को किया रेस्क्यू: डॉक्टरों ने पीड़ित किशोरी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. इधर, स्नेक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे मृत युवती के घर पर कोबरा सांप की तलाश करता रहा. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया गया. सांप घर में एक पत्थर के नीचे छीपकर बैठा था. ग्रामीणों के अनुसार सांप ने जब पहली बार बच्ची को काटा तो वह उसे देख नहीं पाई थी, उसे लगा कोई कीट पतंग ने काट लिया होगा. जब सांप ने दूसरी बात काटा तो उसे पता चला.

"यह बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है कि, डिजिटल युग में भी लोग तंत्र मंत्र और जादू टोना के फिराक में घूम रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को यदि जहरीले जीव जंतु ने काट लिया हो तो सबसे पहले उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए. जिससे कि समय पर उसका इलाज किया जा सके, कई ऐसे लोगों को ठीक करके हमलोगों ने अस्पताल से वापस भेजा है"-राजीव झा, डॉक्टर, विश्वामित्र हॉस्पिटल

बाढ़ के कारण घर में सांप:गंगा नदी में उफान के कारण ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के पानी गांव में घुस गया है. ऐसे में विषैले जीव जंतु मैदानी इलाकों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर लोगों के घरों में घुस गए हैं. पिछले 1 महीने में 1 दर्जन से अधिक लोगों को सांप ने काटा है. जो लोग समय से अस्पताल चले गए उनकी तो जान बच गई, लेकिन अंधविश्वास के चक्कर कई लोगों की मौत हो गई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details