बक्सरः जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बक्सरः प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या - सदर अस्पताल
प्रेम प्रसंग के मामले में कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली.
क्या कहते है परिजन
मामले की जानकारी देते हुए मृत युवती के चाचा ने बताया कि युवती माना करने के बाद भी लम्बे समय से किसी युवक से बात कर रही थी. जिसके बाद परिजनों ने जब फटकार लगाई तो युवती ने आत्म हत्या कर ली.
चौकिदार ने कहा
युवती आत्महत्या मामले में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुचे स्थानीय चौकीदार मोहम्मद कुर्बान ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद जब हम लोग घटना स्थल पर गए. तो युवती का शव पड़ा हुआ था. पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है.