मुजफ्फरपुरःबिहार में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Elections In Bihar) होने वाला है. जिसे लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटी हैं. इस बीच एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कुढ़नी विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (Ghulam Murtaza Ansari Became AIMIM candidate) के गुलाम मुर्तजा अंसारी चुनाव लड़ेंगे. गुलाम मुर्तजा ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य और पूर्व जिला पार्षद रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःVIP से कुढ़नी में निलाभ कुमार होंगे उम्मीदवार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने की घोषणा
क्या है जातिगत समीकरणःकुढ़नी में कुल मिलाकर 3 लाख 10 हजार 987 से ज्यादा मतदाता हैं. जातीय समीकरण की बात करें तो पहले नंबर पर लगभग 40 हजार मतदाताओं के साथ कुशवाहा जाति हैं. दूसरे नंबर पर वैश्य समाज के लोग आते हैं, जिनके मतदाताओं की संख्या तकरीबन 33 हजार के आसपास है. इसके अलावा 25 हज़ार मतदाताओं के साथ सहनी समाज तीसरे नंबर पर है. चौथे नम्बर पर करीब 23 हज़ार मतदाताओं के साथ यादव समाज के लोग हैं. इसके अलावा कुर्मी जाति के लोग भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद हैं. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 19 प्रतिशत है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी लगभग 22 हज़ार के आसपास है. अगड़ी जाति के करीब 45 हज़ार मतदाता हैं.
क्यों हुई सीट खालीःदरअसल आरजेडी नेता अनिल साहनी का टिकट घोटाले में नाम आया है, जिसमें दोषी करार होने के बाद उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. वहीं पर पांच दिसंबर को अब चुनाव होने जा रहा है और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. महागठबंधन की तरफ से कुढ़नी विधानसभा की सीट जदयू के खाते में गई है और जदयू ने यहां से पूर्व मंत्री और 10 साल तक विधायक रहे मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस सीट पर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता केदार गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार निलाभ कुमार बने हैं.