बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में सफाई पर हर महीने खर्चा होता है 34 लाख, फिर भी शहर नहीं हो रहा स्वच्छ - buxar latest news

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि जब तक स्थानीय लोगों में चेतना नहीं आएगी. तब तक शहर को साफ नहीं रखा जा सकता है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Sep 18, 2020, 10:10 PM IST

बक्सरः भारत सरकार के स्वच्छता मिशन और बिहार सरकार के लोहिया स्वच्छता अभियान के बाद भी बक्सर शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर परिषद के तमाम कोशिश के बाद भी शहर की सड़कों से गंदगी दूर नहीं हो रही है. जिससे लोगों को संक्रमण का खतरा सता रहा है.

सुध लेने वाला कोई नहीं
नगर परिषद के अधिकारियों ने नगर की साफ-सफाई का टेंडर सत्ताधारी दल के नेताओं को दे दिया है. सफाई के नाम पर प्रत्येक माह 34 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सका है. लोगों ने कहा कि सड़क पर पसरे गंदगी को लेकर कई बार नगर परिषद में शिकायत भी गई है, लेकिन कोई सुधी लेना वाला नहीं है.

गंगा तट पर भी गंदगी

'क्या करे नगर परिषद'
इस मामले को लेकर नगर प्रबंधक असगर अली और कार्यपालक अधिकारी सुजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय लोगों में चेतना नहीं आएगी. तब तक शहर को साफ नहीं रखा जा सकता है. विभाग के पास ना तो कूड़ा डंपिंग यार्ड है और ना ही कूड़ों के निस्तारण के लिए कोई जगह. ऐसे में नगर परिषद के अधिकारी क्या कर सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

सड़क निर्माण में भी अनियमितता
बता दें कि शहर के कई वार्डों में बनने वाले सड़क को संवेदक और अधिकारियो की मिलीभगत से दूसरे जगह पर बना दिया गया. स्थानीय लोगों ने जब जिलाधिकारी से शिकायत की तो आरोपी अधिकारियों को ही जांच की जिम्मेवारी दे दी गई. जांच के बाद पूरे मामले की लीपापोती कर दी गई. जब भी मीडिया इन सवालों का जवाब संबंधित अधिकारियों से मांगती है, तो वे चुप्पी साध लेते हैं.

नगर परिषद इलाके में खुली पड़ी नाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details