बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Gang Rape: आर्केस्ट्रा में डांस कराने का झांसा देकर नाबालिग के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार के बक्सर में एक आर्केस्ट्रा का घिनौना चेहरा बेनकाब हुआ है. काम दिलाने के बहाने किशोरी से गैंगरेप की घटना की गई. जब लड़की ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया तो पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. जानें पूरा मामला..

Buxar Gang Rape
Buxar Gang Rape

By

Published : May 31, 2023, 12:24 PM IST

बक्सर:जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की निवासी एककिशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी आर्केस्ट्रा डांसर का काम करती है, जिसे काम देने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में किशोरी ने आर्केस्ट्रा संचालक समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- Rape in Patna: नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, थाने में मामला दर्ज

काम देने के बहाने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म: मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव निवासी लक्ष्मण पासवान का पुत्र श्रवण कुमार, नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव निवासी बिहारी महतो का पुत्र नागेन्द्र कुमार और चंदा गांव के हरेकृष्ण यादव आर्केस्ट्रा का संचालन करते हैं. तीनों ने उक्त किशोरी को अपने आर्केस्ट्रा में डांसर बनाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गए.

दो आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी:आर्केस्ट्रा की आड़ में तीनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया. किशोरी उनके चंगुल से भागकर निकल गई और परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पिता ने किशोरी के साथ नया भोजपुर ओपी थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने श्रवण कुमार और नागेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हरेकृष्ण यादव अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में दो गिरफ्तारी की गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

"पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी को जल्द से जल्द सजा दिलवाया जाएगा."-आफाक अख्तर अंसारी, पुलिस पदाधिकारी

नौकरी देने के नाम पर घिनौनी हरकत:गौरतलब है कि बिहार का बक्सर ही नहीं कई इलाकों में गरीबी से परेशान परिवारों की बच्चियों को काम देने के बहाने ले जाकर उनसे गलत कराया जा रहा है. कुछ लोग लोक लाज के कारण मुंह बन्द कर लेते हैं तो कुछ मामलो में पुलिस एफआईआर ही दर्जन नहीं करती है. सूत्रों के अनुसार कई जगहों पर आर्केस्ट्रा डांस के नाम पर नाबालिगों को बहलाया फुसलाया जाता है और फिर उनपर जुल्म किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details