बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: लगातार नीचे गिर रहा है गंगा का जलस्तर, हालात पर प्रशासन की नजर - स्वास्थ्य विभाग

बक्सर जिले में लगातार गंगा नदी का जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है. अभी भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 7 मीटर दूर है. उसके पहले ही प्रशासनिक अधिकारी पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली है.

Buxar
Buxar

By

Published : Jul 21, 2020, 12:41 PM IST

बक्सरः बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं. नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश से सूबे की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल सैलाब से सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के कई गांव प्रभावित हुए हैं.

वहीं, बक्सर जिला में लगातार गंगा नदी का जलस्तर नीचे गिर रहा है. अभी भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 7 मीटर दूर है. उसके पहले ही प्रशासनिक अधिकारी पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली है.

नदी किनारे खड़ी नाव
गंगा की जलस्तर की स्थिति:
15 जुलाई से लेकर अब तक गंगा की जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
  • 15 जुलाई -53.350 मीटर
  • 16 जुलाई- 53.330 मीटर
  • 17 जुलाई- 53.270 मीटर
  • 18 जुलाई- 53.200 मीटर
  • 19 जुलाई-53.00 मीटर
  • 20 जुलाई- 52.98 मीटर
  • 21 जुलाई 53.00 मीटर

क्या कहते हैं अधिकारी
केंद्रीय जल आयोग के गेज रीडर मोहम्मद अजीम ने बताया कि गंगा की जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी भी गंगा नदी की पानी चेतावनी बिंदु से 7 मीटर दूर है. बाढ़ तो तब आएगी जब गंगा की जलस्तर में वृद्धि होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

गंगा का जलस्तर 7 मीटर दूर
वहीं बाढ़ की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि गंगा का जलस्तर 7 मीटर दूर है. उसके बाद भी जिला प्रशासन और आपदा विभाग की ओर से राहत कैंप के स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुगना राहत कैंप बनाया जाएगा. साथ ही साथ प्रत्येक राहत कैंप के पास ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आइसोलेशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा.

राहत कैंप
वहीं, डीएम ने कहा कि यदि राहत कैंप में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाते हैं, तो उनका भी इलाज किया जाएगा. मवेशियों के लिए 43 जगहों पर चारा की सुविधा को देखते हुए, राहत कैंप का जगह चिह्नित किया गया है. आवश्यकता पड़ेगी तो और भी राहत कैंप बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि बक्सर जिला में वर्ष 2016 एवं 19 में गंगा नदी का जलस्तर 60.320 खतरा के निशान को पार कर गंगा की पानी कई गांव में प्रवेश कर गया था. हालांकि इस बार चेतावनी बिंदु से ही जलस्तर 7 मीटर दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details