बक्सर: जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. तटवर्ती इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण अब गंगा फिर से अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. पिछले 48 घंटों से लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर ने अब चेतावनी बिंदु को भी पार कर लिया है. इससे आस- पास के लोग काफी डरे हुए हैं.
बक्सर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा, लोगों को दी गई है चेतावनी - गंगा का जलस्तर बढ़ा
केंद्रीय जल आयोग अधिकारी राजेश्वेर चौधरी ने बताया कि बारिश होने के कारण गंगा का जो जलस्तर बढ़ रहा है, वह बहुत ही खतरनाक स्थिति है. उन्होंने कहा कि प्रतिघण्टा 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से अब भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
दरअसल, जिले में लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. पिछले 48 घंटों से लगातार हो रहे बारिश ने खतरे के निशान को भी पार कर लिया है. बताया गया है कि गंगा का पानी खतरे के निशान से14 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है. लगतार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर अब केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी भी परेशान दिख रहे हैं.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा
केंद्रीय जल आयोग अधिकारी राजेश्वेर चौधरी ने बताया कि बारिश होने के कारण गंगा का जो जलस्तर बढ़ रहा है, वह बहुत ही खतरनाक है. उन्होंने कहा कि प्रतिघण्टा 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से अब भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आस-पास लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा चुकी है. आपको बता दें कि पिछले 30 दिनों के अंदर दूसरी बार गंगा की जलस्तर में इतनी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गंगा के तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले लोग बाढ़ की आहट से सहम गए हैं. लेकिन प्रशासन ने सावधान रहने के लिए कह दिया है.