बक्सर: बिहार के बक्सर में गंगाखतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिस वजह यहां बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि गंगा खतरे के निशान से 3 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ से जिले के (Flood in Bihar) पांच प्रखंड प्रभावित हैं. दियारा इलाके के कई गांवों में पानी घुस गया है. चौसा का बनारपुर इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. सदर प्रखंड के नुआंव पंचायत के गोविंदपुर के पास सड़क पर 3 फीट तक पानी चढ़ गया है. इससे चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ेंःबक्सर में प्रलय का डर, खतरे के निशान से मात्र 4 इंच नीचे है गंगा का जलस्तर
स्कूली बच्चे को हो रही परेशानीः बाढ़ का दायरा इस कदर बढ़ गया है कि स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा रहे हैं. नौवीं कक्षा की छात्रा संगीता गुप्ता ने कहा कि प्रति वर्ष ऐसे ही सड़क पर पानी भर जाता है. पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए हमलोग जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाते हैं. हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे को लेकर काफी सतर्क है. सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे बक्सर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी है. जिला प्रशासन बेहद बारीकी से इन स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.
''इलाके में प्रशासनिक अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, जेसीबी मशीन से लेकर जेनरेटर एवं जरूरत के सभी उपकरणों को तैयार रखा गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है '' -अमन समीर, जिलाधिकारी
हर घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा का जलस्तर: गंगा का जलस्तर अभी भी प्रत्येक घण्टे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानेदारों सख्त निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अपने-अपने इलाके में राहत और बचाव कार्य को तेज कर दें. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 7 बजे गंगा का जलस्तर 60.35 दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु से 1 मीटर 03 सेंटीमीटर ऊपर और खतरे के निशान से महज 03 सेंटीमीटर ऊपर है. वृद्धि की रफ्तार करीब 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा है.