बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में खतरे के निशान से 32 सेमी. ऊपर बह रही है गंगा, अलर्ट पर NDRF की टीम - danger mark

बॉक्सर पहुंचे एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि 30-30 सदस्यों की 2 टीमें 4-4 मोटरवोट के साथ बक्सर के अलग-अलग प्रखंड में तैनात की गई हैं. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

By

Published : Sep 18, 2019, 5:50 PM IST

बक्सर: तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. इसके चलते प्रशासन ने जिले के अलग-अलग इलाकों में एनडीआरएफ की 2 टीमों को तैनात किया है. अधिकारी लगातार गंगा के तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं.

बक्सर में जीवनदायिनी गंगा में आए उफान को देखते हुए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीएम केके उपाध्याय समेत तमाम अधिकारी लगातार गंगा के तटवर्ती इलाकों में निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. जिला पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एनडीआरएफ की 2 टीमों को बरहमपुर और चौसा प्रखंड में तैनात किया गया है.

निरीक्षण करता जिला प्रशासन

मुस्तैद है एनडीआरएफ
बॉक्सर पहुंचे एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि 30-30 सदस्यों की 2 टीमें 4-4 मोटरवोट के साथ बक्सर के अलग-अलग प्रखंड में तैनात की गई हैं. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

गांव में घुसा गंगा का पानी

खतरे के निशान के 32 सेमी ऊपर जलस्तर
वहीं, केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर कन्हैया कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी भी आधा सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. गंगा अब भी खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

तैनात किए गये पुलिस के जवान
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इसको देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर होमगार्ड और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ताकि पल-पल की सूचना हमें मिल सके. हम पूरी तरह से किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं. अब तक किसी भी इलाके में किसी तरह की कोई क्षति होने की सूचना नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details