बक्सर:गंगा के तटवर्ती इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा अब खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. गंगा का पानी अब अपनी सीमाओं को तोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगी है. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने रात में ही कई इलाकों में पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
बक्सर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट
केंद्रीय जल आयोग के सूचना के बाद बक्सर एसडीएम के.के उपाध्याय ने गंगा दियारा के इलाकों के साथ ही बाढ़ के पानी से प्रभावित चौसा प्रखंड के बनारपुर में पहुंच कर हालात का जायजा लिया.
बक्सर एसडीएम ने लिया हालात का जायजा
केंद्रीय जल आयोग के सूचना के बाद बक्सर एसडीएम के.के. उपाध्याय ने गंगा दियारा के इलाकों के साथ-साथ बाढ़ से प्रभावित चौसा प्रखंड के बनारपुर का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गंगा का पानी अब ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने लगा है. जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
'ग्रामीणों को राहत कैम्प में पहुंचाया जाएगा'
वहीं, बाढ़ से प्रभावित इलाके के लोगों ने बताया कि पानी ने पूरी तरह से गांव को घेर लिया है. लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने हमारी कोई मदद नहीं की है. हालात ऐसे हो गए हैं कि हम पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों की इस शिकायत पर हालात का जायजा लेने पहुंचे चौसा अंचल के अंचलाधिकारी नवल कांत ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैया करा कर राहत कैम्प में पहुंचा दिया जाएगा. लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों की छूट्टी रद्द कर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने इलाको में तैनात रहने का सख्त निर्देश जारी किया है.