बक्सर: बिहार के बक्सरजिले के सिकरौल थाना ( Sikraul Police Station ) क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां प्रेम में पागल उसी गांव के एक युवक ने पहले उस किशोरी से खुद दुष्कर्म ( Rape In Buxar ) किया. उसके बाद दूसरे लोगों के हवाले कर दिया और कई दिनों तक अलग-अलग जगह ले जाकर 7 लोगों ने दुष्कर्म किया, फिर उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया. 8 जुलाई को ही नगर थाना पुलिस के द्वारा उस युवती को विक्षिप्त अवस्था में घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद उसे अल्पावास गृह भेज दिया गया.
नगर थाना द्वारा जिस किशोरी को विक्षिप्त अवस्था में बरामद कर अल्पावास गृह के हवाले किया गया था. किशोरी के नॉर्मल होने के बाद जब उसकी काउंसलिंग शुरू हुई तो किशोरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि गांव के ही एक लडके से प्रेम करती थी. प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमी और उसके दोस्त ने पहले दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे बक्सर में एक महिला से मिलवा दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, तीन दिन बाद मिला शव
उस महिला ने उसे दिल्ली भेजने के बहाने दूसरे लड़कों के हवाले कर ट्रेन पर बैठा दिया. लेकिन उन लड़कों ने उसे रास्ते में ही कहीं उतारकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया और फिर लावारिश हालत में छोड़कर फरार हो गए. उसी दौरान 8 जुलाई को नगर थाना ने किशोरी को लावारिस हालत में देख अल्पावास गृह के हवाले कर दिया.