भोजपुर: गांधी संकल्प यात्रा के चौथे चरण में संकल्प रथ बक्सर के कोइलवर सकड्डी पहुंचा. इस अवसर पर यहां गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने किया. इस दौरान लोकगीतों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, नशाबंदी का बहिष्कार के साथ जैविक कृषि, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों के बीच जागरुकता संदेश पहुंचाया गया.
लोक गायिका मनीषा व साक्षी राज ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया. मनीषा ने प्रस्तुति में 'मोरे चरखा के टूटे नहीं तार, चरखवा चालू रहे..., सैंया बोअ ना कपास….हम चलाईब चरखा…. जैसे लोकगीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर मुखिया श्वेता सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों को बुके व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया.
लोकगीत प्रस्तुत करते गायक. राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद आर के सिन्हा ने काफी संख्या में पेड़ लगाने का संकल्प दिलाते हुये, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और उससे होने वाली परेशानियों को बताया. साथ ही बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, जैविक खादों के प्रयोग के बारे में भी बताया. सांसद ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पीपल, पाकड़, नीम, बरगद और बांस के पौधे लगाएं, जो पर्यावरण को संतुलित रखने का काम करते हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह
सांसद ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है. जीवन के लिए जल, जल के लिए वर्षा व वर्षा के पेड़ बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. बालू के बड़े भंडारण पर आर के सिन्हा ने कहा कि बालू को ढक कर रखें, जिससे पर्यावरण दूषित ना हो. श्री सिन्हा ने कहा कि लोग अब नेताओं का भाषण नहीं सुनते हैं. इसलिए लोकगीतों के माध्यम से समाज की त्रुटियों को दूर करने को लेकर संकल्प लिया है. गांधी संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से संकल्प लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.