बक्सर: समय पर कैंसर की पहचान और उचित इलाज से लोगों की जान बच सकती है. इसी के तहत विश्व कैंसर दिवस पर जिले में सात दिवसीय जांच और परामर्श शिविर लगाया गया है. 4 से 10 फरवरी तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क जांच और परामर्श की सुविधाउपलब्ध करायी गयी है. साथ ही बेहतर उपचार के लिए चिन्हित मरीजों को रेफर भी किया जायेगा.
7 दिवसीय जांच और परामर्श शिविर
कैंसर जैसे भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति भी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है. इसके लिए चार फरवरी को प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है. ऐसे में जिले के कैंसर मरीजों की पहचान एवं उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
विश्व कैंसर दिवस पर बक्सर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
बक्सर के कैंसर मरीजों की जांच के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया है. 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक कोई भी व्यक्ति इस जांच शिविर में पहुंचकर इसका लाभ ले सकता है.
यह भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा खुलने से दोनों देशों के नागरिकों में खुशी की लहर, शुरू हुआ मिलने मिलाने का दौर
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया गया शिविर
चार फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिया है. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यह शिविर विश्व कैंसर दिवस यानि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा.