बक्सरः जिला कृषि कार्यालय और डीलरों की मिलीभगत से जिले में लंबे समय से किसानों की योजनाओं में फर्जीवाड़ा हो रहा है. मामला उजागर होने के बाद जांच के नाम पर छोटे कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जाता है. इस सिलसिले में बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा.
वीडियो वायरल के बाद उजागर हुआ मामला
दरअसल योजनाओं में फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक रामपुकार तिवारी पर बीज अनुदान की झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाने और उसका वीडियो वायरल हो गया. बीज अनुदान की झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाने वाले वायरल वीडियो को इटीवी भारत ने 10 मई को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद किसानों के आक्रोश को शांत करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने खिलाफ जांच के लिए खुद ही तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी.
किसानों एवं जनप्रतिनधियो में है आक्रोश
बीज अनुदान मामले में फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद जिला के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी है. पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद के सदस्यों ने विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कृषि समन्वयक रामपुकार तिवारी को ईमानदार और बेकसूर बताया है.