बक्सरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमराव इलाके के लोगों के लिए सिरर्दद बने लूट के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि 2 लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
'टुकड़ो-टुकड़ो में बंटकर देते है घटना को अंजाम'
दरअसअल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रम्हपुर थाना के सिंधानी डेरा गांव के पास करीब आधा दर्जन अपराधकर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई में 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी को बक्सर पुलिस के लिए अच्छी सफलता बताई. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का बहुत बड़ा गैंग है. ये लोग कई जगहों पर टुकड़ों में बंटकर घटना को अंजाम देते हैं. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.