बक्सरः बिहार के बक्सर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने यूपी की सीमा से बिहार में प्रवेश कर रहे तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxali Arrested In Buxar) किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. इनकी गिरफ्तारी देर शाम वाहन जांच के दौरान की गई. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से करीब बारह लाख नगद रुपये, 19 मोबाइल फोन और नक्सली संगठन से जुड़े होने के साक्ष्य भी मिले हैं. गिरफ्तारियों के विरुद्ध बीते 6 जनवरी को झारखंड में लुक आउट नोटिस भी जारी की गई थी. जिसकी जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी ने बक्सर पुलिस को दी थी. इसी अधार पर ये गिरफ्तारी हुई.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में चचेरे भाई ने की घर में लूट, भाई-बहन को चाकू से गोदा
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम बक्सर की औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक WB02AP2754 पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट लगी लक्ज़री कार रुकवा कर तलाशी ली. कार में तीन युवक सवार थे, जिन्हें शक की बिना पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद जांच में पता चला कि कि इनका संबंध झारखंड के रांची से है, जहां इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी की गई है. इस सिलसिले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि रांची के ग्रामीण एसपी द्वारा उनलोगों को बताया गया था कि कुछ पीएलएफआई (People Liberation Front of India) के सदस्य हैं, जिनका मूवमेंट बक्सर की तरफ हो सकता है.
एसपी ने बताया कि रांची के ग्रामीण एसपी ने इस संबंध में कुछ आवश्यक सूचनाएं उन्हें दी थी. उसी सूचना पर काम किया गया और गिरफ्तारी हुई. पूछताछ के बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर हम रांची पुलिस को इन्हें सौंप देंगे. जब पुलिस कप्तान से यह पूछा गया कि बक्सर में इनकी गतिविधि क्यों हुई तो एसपी ने कहा कि चूंकि अनुसंधान अभी प्राथमिक स्तर पर है, इसलिए अभी बताना उचित नहीं है. जांच के बाद सारी जानकारी साझा की जाएगी.