बक्सर:ऐसा लगता है कि बिहार के बक्सर रघुनाथपुर रेलखंड परशव बरामद (Dead Body In Buxar raghunathpur Rail Line) होने का सिलसिला चल पड़ा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर और बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच पिछले दो दिनों में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. इस हादसे में एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की भी जान गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को जहां अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं, गुरुवार की सुबह रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में परासिया के समीप एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:नवादा में रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
क्या कहते हैं अधिकारी:घटना के संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि बुधवार को इसी रेलखंड पर अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई. इसी बीच यह सूचना मिली कि परसिया के समीप अवध बिहारी नामक एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह में घर से निकले थे, इनकी मौत की खबर पुलिस प्रशासन के द्वारा आया कि ट्रेन से कटकर इन्होंने आत्महत्या कर ली है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है.