बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाशों के मिलने का सिलसिला, बक्सर-रघुनाथपुर रेलखंड पर 24 घंटे के अंदर 4 शव बरामद

पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड में (Four Dead Body In Pandit deen dayal Upadhayay region ) पिछले 24 घंटों में 4 शव बरामद किये गये हैं. इस मामले में पुलिस को यह जानकारी नहीं है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या की गई है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 2, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 2:02 PM IST

बक्सर
बक्सर

बक्सर:ऐसा लगता है कि बिहार के बक्सर रघुनाथपुर रेलखंड परशव बरामद (Dead Body In Buxar raghunathpur Rail Line) होने का सिलसिला चल पड़ा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर और बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच पिछले दो दिनों में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. इस हादसे में एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की भी जान गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को जहां अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं, गुरुवार की सुबह रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में परासिया के समीप एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.



ये भी पढ़ें:नवादा में रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

क्या कहते हैं अधिकारी:घटना के संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि बुधवार को इसी रेलखंड पर अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई. इसी बीच यह सूचना मिली कि परसिया के समीप अवध बिहारी नामक एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह में घर से निकले थे, इनकी मौत की खबर पुलिस प्रशासन के द्वारा आया कि ट्रेन से कटकर इन्होंने आत्महत्या कर ली है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है.

ये भी पढ़ें:पटना: नौकरानी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी JE और उसकी पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या की आशंका जताई: गौरतलब है कि 24 घण्टे के अंदर रेलवे ट्रैक से 4 लोगों की लाश मिली है. पुलिस को आशंका है कि कहीं इन लोगों की हत्या करने के बाद शवों का ठिकाना लगाने के लिए अपराधियों ने रेलवे ट्रैक को ही सेफ जोन तो नहीं मानते हुए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि पुलिस को हत्या की आशंका न हो. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि इन लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या फिर इनलोगों की हत्या की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 2, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details