बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर को बड़ी सौगात, 18 महीने में बनकर तैयार होंगे रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज

बक्सर को बड़ी सौगात मिली है. बक्सर रेलवे स्टेशन से पूरब इटाढी रेलवे गुमटी के पास रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने इसका भूमिपूजन किया है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर खुशी का माहौल है.

बक्सर में आरओबी का शिलान्यास
बक्सर में आरओबी का शिलान्यास

By

Published : Feb 16, 2022, 10:13 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास (Foundation Stone of Railway Over Bridge in Buxar) हुआ है. बक्सर रेलवे स्टेशन (Buxar Railway Station) के पूरब इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास 63.18 करोड़ की लागत से एक रेलवे ओवर ब्रिज और एक फुट ओवर ब्रिज अगले 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इस ओवर ब्रिज निर्माण में केंद्र सरकार के द्वारा 31.59 करोड़ जबकि राज्य सरकार के द्वारा 31.59 करोड़ एप्रोच पथ पर खर्च होगा.

ये भी पढ़ें: CM ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 18 महीने के अंदर जो समय सीमा तय है, उससे पहले ही यह ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा. इसके निर्माण में राज्य सरकार की ओर से 31.59 करोड़ की राशि खर्च होगी. उन्होंने कहा कि घंटों जाम के कारण परेशान होने वाले लोगो के लिए यह ओवर ब्रिज वरदान साबित होगा. 27 जनवरी 2021 को बिहार सरकार ने इसका डीपीआर तैयार किया था और 22 मार्च 2021 को इसकी स्वीकृति मिली थी.

इस दौरान सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने भी आरओबी के शिलान्यास पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी. हालांकि उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तीसरी बार भूमिपूजन हुआ है, उम्मीद करता हूं कि इस बार काम जरूर पूरा होगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बिना डीपीआर और बिना राशि की स्वीकृति के केंद्रीय मंत्री ने इस आरोबी का शिलान्यास 1 मार्च 2019 को कर दिया था. बीच में पहले भी एक बार भूमि पूजन हो चुका है और आज तीसरी बार फिर भूमि पूजन हो रहा है.

वहीं, स्थानीय बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने मुन्ना तिवारी की ओर से सवाल उठाने पर सफाई देते हुए कहा कि 2019 में इसका शिलान्यास हुआ था लेकिन इस ओवर ब्रिज की जद में कई लोगों का मकान आ रहा था. तकनीकी बाधाएं भी थी, जिसको दूर करते हुए आज भूमि पूजन किया गया है. 18 महीने के अंदर यह ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंत्री नितिन नवीन- बिहार में NH के निर्माण में आई है तेजी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग का भी असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details