बक्सर: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं जिले से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 56 पर पहुंच गई. जिसके कारण बक्सर भी रेड जोन की श्रेणी में शामिल हो गया है. लेकिन स्वस्थ होने के मामले में बक्सर ने अच्छा रिकॉर्ड दिखाया है. 56 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है.
बक्सर: 56 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45 हुए स्वस्थ, अब सिर्फ 11 ऐक्टिव केस
बक्सर में 56 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45 लोग स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें जांच के बाद घर भेज दिया गया है.
जांच के बाद किया गया डिस्चार्ज
इस बाबत सूचना जनसंपर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि गुरुवार को इनमें 26 संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त पाया गया है. उनका ब्लड टेस्ट कराने के बाद उनको संक्रमण मुक्त पाया गया है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
6 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव
कन्हैया कुमार ने कहा कि बाकी 6 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब उनका एक्सरे और ब्लड टेस्ट कराने के बाद उन्हें पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त माना जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 45 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस प्रकार जिले में अभी केवल 11 मामले एक्टिव है.