बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में घर के बाहर बैठे पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि या उनके संबंधियों की हत्याएं शुरू हो गई हैं. इससे पहले कि स्थिति और खराब हो प्रशासन को इन वारदातों पर लगाम लगाना होगा ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल बन सके.

हत्या
हत्या

By

Published : Dec 9, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:03 PM IST

बक्सर:पंचायत चुनाव की आहट शुरू होते ही बक्सर में पंचायत से जुड़ी रंजिशें हत्याओं में तब्दील होने लगीं हैं. पिछले दिनों करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र को गोली मार दी गई थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह अपराधियों ने चिलहरी पंचायत के पूर्व सरपंच जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार
बता दें कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह प्रतापसागर में अपने घर के सामने बैठे हुए थे. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच की हत्या पुरानी अदावत में की गई है. इसी बीच बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोलियां लगते ही सरपंच मौके पर ही गिर गए.

देखें रिपोर्ट

आरोपियों को चिन्हित कर पूछताछ
परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है.

पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि या उनके संबंधियों की हत्याएं शुरू हो गई हैं. इससे पहले कि स्थिति और खराब हो प्रशासन को इन वारदातों पर लगाम लगाना होगा, ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल बन सके.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details