बक्सरःबिहार के बक्सर में आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना (Firing in Buxar) हुई है. विजयादशमी की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से औद्योगिक थाना क्षेत्र का मंझरिया गांव दहल उठा. आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोली बारी हुई. इस घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई. गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गोली लगने से जख्मी हो गया. गोली लगने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह भूतपूर्व मुखिया है. गोलीबारी की यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में बक्सर के ब्लॉक कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर
वर्चस्व को लेकर हुई घटनाः जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. इस घटना में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अजय सिंह और राजेश सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक को पैर में तो दूसरे को कमर में गोली लगी है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद अभी तक दोनों तरफ से किसी ने थाने को आवेदन नहीं दिया है. गोलीबारी की इस घटना की एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. अपने स्तर से अपराधियों की तलाश करवा रहा हूं. एसपी ने कहा अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा.