बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सुखदा पांडे का बड़ा बयान- चुनाव के बाद NDA तय करेगा बिहार का मुख्यमंत्री - बिहार का मुख्यमंत्री

पूर्व मंत्री सुखदा पांडे ने कहा है कि फिलहाल, बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं. लेकिन, डेढ़ साल बाद जब चुनाव होगा तो एनडीए तय करेगा कि सीएम कौन होगा.

सुखदा पांडे, पूर्व मंत्री

By

Published : Aug 10, 2019, 8:09 PM IST

बक्सर:बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सुखदा पांडे शनिवार को बक्सर पहुंची. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बड़े बयान दिए. पूर्व मंत्री ने कहा है कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा है कि फिलहाल, बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं. लेकिन, डेढ़ साल बाद जब चुनाव होगा तो एनडीए तय करेगा कि सीएम कौन होगा. सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

पूर्व मंत्री सुखदा पांडे का बयान

'आयोग चाहे तो अभी ही चुनाव करा ले'
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में अपार सफलता हासिल करने के बाद से बिहार में बीजेपी का मनोबल काफी ऊंचा है. सुखदा पांडे ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि आयोग चाहे तो अभी चुनाव करा ले. बीजेपी पूरी तरह से तैयार है.

दोनों पक्षों में रस्साकशी जारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मांझी के अकेले लड़ने के बयान से जहां महागठबंधन में फूट की अटकलों से बाजार गर्म है. वहीं, केंद्र सरकार के बड़े फैसलों जैसे धारा 370 को खत्म करना और तीन तलाक बिल लाने पर जेडीयू ने अलग रुख अपनाया था. ऐसे में बिहार की सियासत में अभी कुछ साफ नहीं नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details