बक्सर:पूर्व विधायक दाउद अली का (Former JDU MLA Dawood Ali) इलाज के दौरान निधन हो गया. मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें दिल की बीमारी थी और उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके स्वजनों के साथ-साथ नाते, रिश्तेदार एवं डुमरांव नगर के लोग स्तब्ध रह गए. लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि हंसमुख, मिलनसार तथा सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले दाउद अली अब इस दुनिया में नहीं रहे.
JDU के पूर्व MLA दाउद अली का मुंबई में निधन, बक्सर में होमियोपैथ चिकित्सक के रूप थे लोकप्रिय
जदयू के पूर्व विधायक का निधन (Former JDU MLA Dawood Ali Passed Away) हो गया. बक्सर के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से 2010 में विधायक रहे दाऊद अली का निधन हो गया. मुम्बई के असप्ताल में इलाज के दैरान उन्होंने अंतिम सांस ली. दिल की बीमारी से पूर्व विधायक पीड़ित थे. और वो मुंबई के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने बांका के सिंगेश्वरी पहुंचकर पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि
JDU के पूर्व विधायक दाउद अली का निधन :इस दुखद घड़ी पर सामाजिक मंच के साथ-साथ पूर्व विधायक को जानने वाले कई लोगों ने परिजनों को संबल तथा मृतात्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. 2010 में दाऊद अली ने डुमरांव से जेडीयू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ा था और राजद के सुनील कुमार को हराया था. दाऊद अली को 42,538 वोट मिले थे जबकि सुनील कुमार को 22,692 वोट मिले थे. वर्ष 2015 तक डुमरांव के विधायक रहे दाऊद अली बाद में टिकट ना मिलने से पार्टी से नाराज हो गए थे और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ये नेता पार्टी छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे.
जदयू के टिकट पर चुनाव जीतकर बने थे विधायक : पूर्व विधायक दाउद अली की निधन के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर है. लोग उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना जता रहे हैं. उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है. होमियोपैथ के चिकित्सक के रूप में वो सबके बीच लोकप्रिय थे. पूर्व विधायक दाउद अली होम्योपैथिक संघ के प्रदेश पदाधिकारी के रूप में भी कार्य कर रहे थे. पूर्व विधायक का पार्थिव शरीर मुंबई से सड़क मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव कठार स्थित आवास पर लाया जा रहा है. जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे. जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा.