बक्सरः जिले में करीब 17 पंचायतों के लगभग100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनके लिए राहत भरी सूचना आ रही है. अंचलाधिकारी नवल कांत ने कहा है कि मंगलवार से गंगा का पानी घटना शुरू हो सकता है. जबकि सोमवार से ही गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है.
बक्सर के 100 गांवों को मिल सकती है बाढ़ से राहत, गंगा का जलस्तर स्थिर - flood relief
जिले के बाढ़ से प्रभावित लगभग 100 गांवों के लिए राहत भरी खबर गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. अंचलाधिकारी नवल कांत ने कहा है कि मंगलवार से गंगा का पानी घटना शुरू हो सकता है.
![बक्सर के 100 गांवों को मिल सकती है बाढ़ से राहत, गंगा का जलस्तर स्थिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4538665-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'राहत मिलने की उम्मीद'
बता दें कि जिले में करीब 17 पंचायतों के लगभग100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिला प्रशासन की ओर से नाव और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था भी जरूरतमंदों के लिए की गई है. हालांकि इसमें अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पर आरोप भी लगे हैं. लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि सोमवार से ही जल स्तर स्थिर हो गया है. अंचलाधिकारी की माने तो अब पानी भी घटना शुरू हो सकता है. अगले एक हप्ते तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिल जाने की उम्मीद है.
'महामारी फैलने का खतरा'
चौसा अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि जब बाढ़ की स्थिति सामान्य होती है, तो महामारी फैलने की संभावना रहती है. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधा की व्यवस्था गई है. जिससे महामारी न फैल सके.