बक्सर:उत्तरी बिहार में भारी तबाही के बाद अब पश्चिम बिहार में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 48 घंटों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभाग के अधिकारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी कर दिया है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट बक्सर में पिछले 48 घंटों से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिस कारण दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम केके उपाध्याय ने दियारा क्षेत्र के गंगा तटों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
मुस्तैद है जिला विभाग की टीम
मौके पर एसडीएम ने कहा कि फिलहाल बाढ़ जैसे हालात पैदा नहीं हुए हैं. लेकिन, यदि हालात बिगड़ते हैं तो जिला प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. लोग सहमे हुए हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बचाव कार्य के नाम पर तटबन्धों की सुरक्षा के लिए बालू की जगह बोरी में मिट्टी भरकर रख दिया गया है.
लगातार निरीक्षण कर रहे अधिकारी
गौरतलब है कि बक्सर में प्रति घंटा 8 सेंटीमीटर की दर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. तटबंध इलाकों में अधिकारियों की चहलकदमी दिखाई पड़ रही है. इससे दियारा क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के प्रति संतुष्टि है.
जलस्तर बढ़ने से लोगों में भय