बक्सर: जिला प्रशासन फिर से स्वच्छता अभियान में जुट गई है. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में फिट फ़ॉर इंडिया रैली का आयोजन किया गया. यह रैली किला मैदान से निकल कर नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए किला मैदान में ही समाप्त हुई. इस फिट फ़ॉर इंडिया रन में जिले के तमाम अधिकारियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
बक्सर: फिट फॉर इंडिया रैली का आयोजन, डीएम ने वार्डों में झाड़ू लगाकर की सफाई की अपील
रविवार को जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में फिट फ़ॉर इंडिया रैली का आयोजन किया गया. यह रैली किला मैदान से निकल कर नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए किला मैदान में ही समाप्त हुई.
बता दें कि डीएम ने अपने पदभार ग्रहण करने के साथ ही धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी बक्सर को स्वच्छ करने की बात कही थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसमें रुकावट आ गई थी. कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब डीएम ने स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की कवायद शुरू कर दी है.
डीएम ने की साफ सफाई की अपील
सूबे में विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर महीने में संभावित है. इसलिए मतदाता जागरूकता अभियान को भी इसी में जोड़ कर रविवार को फिट फ़ॉर इंडिया कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान डीएम ने नगर के वार्डों में झाड़ू लगाते हुए सभी नगरवासियों से साफ सफाई रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर, अपनी दुकान के सामने साफ सफाई रखें. कूड़ा डस्टबीन में ही डालें. इसलिए कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना आवश्यक है.