बक्सर:परिवार में हुई कलह के बाद एक महिला अपने 3 साल के बच्चे को लिये हुए गंगा में कूद गई. जिसके बाद मछुआरों ने महिला सहित मासूम की जान बचाई. महिला घटना के बाद बेहोश हो गई थी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बच्चे को इस घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
बच्चे संग महिला ने गंगा में लगाई छंलाग, मसीहा बनकर मछुआरे ने बचा ली दोनों की जान
एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ वीर कुंवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह डूब रही थी. लेकिन तभी वहां मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख लिया और उसको बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी.
मौत के मुंह से खींच लाए मछुआरे
बड़ी पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. ऐसा ही कुछ जिले में रविवार को देखने को मिला. दरअसल, पूरा मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार शाम को एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ वीर कुंवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह डूब रही थी. लेकिन तभी वहां मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख लिया और उसको बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी. काफी मशक्कतों के बाद मां- बेटे को उफनती गंगा की गोद मे समाने से बचा लिया गया.
घर के कलह से परेशान होकर नदी में कूदी महिला
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा बिल्कुल ठीक है और महिला भी पहले से बेहतर हालत में है. महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल से कर ली गयी है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जाता है कि घर में कलह से परेशान होकर महिला ऐसा कहम उठाया.