बक्सर: बिहार के बक्सरजिले में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए गृह मंत्रालय ने एक बड़ा तोहफा दिया है. गृह मंत्रालय ने दीपावली एवं छठ पूजा से पहले यातायात थाना का सौगात दिया गया है. जिला मुख्यालय के गोला रोड में स्थित इस थाने का उद्घाटन एसपी मनीष कुमार एवं रेड क्रॉस के सचिव श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया. इस थाने के स्थापना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है.
लोगों को मिलेगा जाम से निजात:बक्सर एक धार्मिक नगरी है. साल के प्रत्येक महीने में कोई न कोई धार्मिक आयोजन होते रहता है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाता है. इस यातायात थाना के स्थापित हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस थाने में 1 DSP, 1 निरीक्षक, 8 अवर निरीक्षक, 30 हवलदार , 04 चालक सिपाही, 120 पुलिसकर्मी एवं 1 आशु सहायक अवर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
क्या कहते हैं एसपी:इस नए थाने की उद्घाटन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, सामने दीपावली और छठपूजा समेत कई त्योहार है. यातायात थाना खुल जाने से यातायात को सुचारू रूप से चलाने में काफी सहूलियत होगी. हमारी शुभकामना है कि सभी लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें.