बक्सर:लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के नडियाद से चलकर बक्सर पहुंच गई है. बक्सर स्टेशन पर उतरने के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों का स्क्रीनिंग कर उन्हें भोजन का पैकेट देकर उनके गृह जिला भेजा गया.
गुजरात के नडियाद से चलकर बक्सर पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की बारीकी से हुई जांच
गुजरात के नडियाद से चलकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरूवार को बक्सर पहुंची. इस दौरान 500 श्रमिक स्टेशन उतरे.
500 से अधिक श्रमिक पहुंचे
बक्सर उतरे प्रवासी श्रमिकों को लेकर डीएम अमन समीर ने बताया कि गुजरात और तमिलनाडु से 500 के लगभग प्रवासी श्रमिकों के आने की जनकारी मिली थी, लेकिन पहली ट्रेन से ही गुजरात से 500 से अधिक 5 जोन के प्रवासी श्रमिक बक्सर में उतरे हैं. तत्काल इनकी संख्या बता पाना मुश्किल है जो भी प्रवासी श्रमिक हैं उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है.
होम क्वॉरेंटाइन का आदेश
डीएम अमन समीर ने बताया कि शुक्रवार को भी चार ट्रेनों के बक्सर आने की संभावना है. जो बक्सर जिला के यात्री हैं, उनको प्रखंड में बने होम क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. बता दें कि दूसरे प्रदेश से आने वाली श्रमिकों को लेकर बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सावधानियां बरती जा रही हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी अब तमिलनाडु से आने वाली दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.