बक्सर:पहले चरण के टीकाकरण के लिए बक्सर जिले में कोविशिल्ड के 7760 डोज पहुंचे. टीकाकरण के लिए चयनित सात स्थलों के लिए शुक्रवार को कोविशिल्ड की दवा भेजी जाएगी. पहले डोज के 28 दिनों के बाद लोगों को दूसरा डोज लगेगा. फिर 15 दिनों तक निगरानी होगी.
बक्सर: जिला मुख्यालय पहुंची कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' की पहली खेप - Corona vaccine reached Buxar
पुलिस अभिरक्षा में राज्य मुख्यालय से गुरुवार को दवाओं का कंसाइनमेंट बक्सर जिला मुख्यालय पहुंचा. निरीक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार से सुरक्षा कर्मी कोविशिल्ड का डोज चिन्हित किये गए केंद्रों पर लेकर जाएंगे.
16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण
जिले में आगामी 16 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिलाधिकारी अमन समीर खुद पूरी निगरानी कर रहे हैं. ताकि, किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो सके. वहीं, टीकाकरण के लिए जिले में चिह्नित टीकाकरण स्थलों पर जल्द ही कोविड-19 के वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ की खेप पहुंचा दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को कोविशिल्ड की 7760 डोज की खेप पहुंचाई जा चुकी है.
'कोविशिल्ड' की पहली खेप पहुंची जिला मुख्यालय
पुलिस अभिरक्षा में राज्य मुख्यालय से गुरुवार को दवाओं का कंसाइनमेंट जिला मुख्यालय पहुंचा. जिसका निरीक्षण करने के बाद उन्हें सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार से कोविशिल्ड का डोज टीकाकरण के सत्र स्थलों के लिए भेजा जाएगा. जिले में रजिस्टर्ड 6500 हेल्थ वर्कर्स को पहले चरण में टीका लगाया जायेगा.