बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - बक्सर में गोलीबारी

दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी में एक व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हो गया है.घायल को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Firing In Buxar
Firing In Buxar

By

Published : Nov 2, 2022, 3:48 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को स्थानीय बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भरियार ओपी थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें-नालंदा: जमीन विवाद में गोलीबारी के दौरान दो लोग जख्मी, गंभीर हालत में PMCH रेफर

"नाली विवाद को लेकर गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को गोली लगी है. घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. "-नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

नाली से जुड़े विवाद में चली गोलीःगोलाबारी में घायल की पहचान भरियार ओपी थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गांव निवासी त्रिलोकी यादव (45 वर्षीय), पिता-अम्बिका यादव के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना के पीछे नाली से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-पटनाः जमीन विवाद में गोलीबारी के दौरान महिला घायल, PMCH रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details