बक्सर:जिले में पुलिस ने सेंट्रल जेल गेट पर हुए फायरिंग मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच कर इस मामले में बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
बक्सर:जिले में पुलिस ने सेंट्रल जेल गेट पर हुए फायरिंग मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच कर इस मामले में बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले 21 अप्रैल 2019 को सेंट्रल जेल गेट पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर फरार हो गये थे. इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी. मामले को संवेदनशील बनने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर तीनों युवकों राहुल कुमार उर्फ जेलर ,रोहित कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी नगर थाना बक्सर के ही रहने वाले हैं.
घटना के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ी
बक्सर एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि वर्चस्व को लेकर इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी अन्य के संलिप्तता की जाच की जा रही है.