बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा नया बाजार, वारदात CCTV में कैद

शहर के नया बाजार में दशहत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने दिनदहाड़े 7 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की यह घटना बाजार के कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. वहीं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 7, 2021, 5:14 PM IST

बक्सर:प्रदेश में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसी ही घटना नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाका में देखने को मिली. जहां दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने नया बाजार के एक बंद दुकान के गेट पर 7 राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका सहम उठा.

यह भी पढ़ें:संवेदनहीनता दिखाने वाले 2 ASI निलंबित, पिता को बेटे का शव थैले में देकर भेजा था पोस्टमार्टम हाउस

घटना स्थल से 7 खोखा हुआ बरामद
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 7 खोखा बरामद किया. वहीं, बाजार के अन्य दुकानों में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. घटनास्थल पर पहुंच कर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने भी खुद घटना की पूरी जानकारी ली.

क्या कहते हैं स्थानीय?
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने रमेश केसरी के बंद दुकान की गेट पर अधंधाधुन 7 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए.

क्या कहते हैं एसपी?
एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अपराधियो द्वारा फायरिंग की गई है. जिस व्यवासायी के दुकान पर फायरिंग की गई है. उनके द्वारा अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. निशानदेही के आधार पर अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details