बक्सरःसिमरी प्रखंड की गायघाट पंचायत (Gaighat Panchayat of Simri Block) के चुन्नीटांड़ गांव में सोमवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग की चपेट में आकर दर्जनों घर जलकर (Fire In Many House Of Buxar) राख हो गए. इस अगलगी में पांच भैंस और कई बकरियों के भी जल जाने की बात कही गई है. इतना ही नहीं लोगों के घरों में रखी तकरीबन तीन लाख रुपये की धनराशि भी जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ेंःबक्सर: झोपड़ी पर बिजली का तार गिरने से लगी आग, किसान और मवेशी बुरी तरह झुलसे
बताया जाता है कि आग की लपटें देख पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक ये आग कई परिवारों के घरों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति, नकद और आवश्यक कागजातों को जला चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक चुन्नीटांड गांव निवासी निरजंन राम की आवासीय झोपड़ी में चूल्हे से उठी चिंगारी से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते आस-पास के ग्यारह अन्य झोपड़ियों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयानक लपटें देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पानी फेंककर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.