बक्सर: बिहार के बक्सर में वीरकुंवर सिंह चौक स्थित नगर थाना परिसर में आग लग गई . आग की चपेट में आने से थाने में लगी कई गाड़ियां जल गयी. आग लगने की सूचना पर अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. इस बीच पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया.
आग लगने के कारण का पता नहीं चल सकाः थाना के परिसर में लगे भीषण आग की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, परिसर में आग लगी थी. आग लगने के कारण थाने में रखी कई गाड़ियां को क्षति पहुंची है. फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. थाने के कागजात और हथियार सुरक्षित हैं. यहां मौजूद सभी कर्मी भी सुरक्षित है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली.
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लीः गौरतलब है कि शहर के बीचोबीच नगर थाने से उठ रहे आग की लफ्टे और काली धुंआ को देख आस पास के मकानों में रहने वाले लोग भी सहम गए. नगर थाने की पुलिस आग की लपटें थाना के अंदर ना पहुंचे इसके लिए मशक्कत करते नजर आए. पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं लग सका है. आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली.
बक्सर नगर थाना परिसर में लगी आग, मौके पर खड़ी कई गाड़ियां में पकड़ी आग - buxar police station
बक्सर के नगर थाना परिसर में आज शुक्रवार को अचानक आग लग गई . आग की चपेट में आने से थाने में लगी कई गाड़ियां जल गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया. इस दौरान अफरातफरी मची रही. पढ़ें, विस्तार से.
बक्सर नगर थाना परिसर में लगी आग
Published : Jan 5, 2024, 4:06 PM IST