बक्सर:जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव में एक झोपड़ी पर बिजली का तार गिरने से आग लग गई. इस घटना में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान और चार मवेशी बुरी तरह झुलस गए. आग से 70 प्रतिशत झुलस चुके बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बक्सर: झोपड़ी पर बिजली का तार गिरने से लगी आग, किसान और मवेशी बुरी तरह झुलसे - विक्रम इंग्लिश गांव
परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त राजाराम घर पर अकेला था. वहां पर चार मवेशी भी बंधे हुए थे. आग लगने के बाद राजाराम मवेशियों को बचाने में बुरी तरह झुलस गया.
झोपड़ी पर गिरा बिजली का तार
विक्रम इंग्लिश गांव निवासी राजाराम किसानी करता है. उसके परिजनों ने बताया कि बीती रात राजाराम खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया था. इसी बीच रात में उनके झोपड़ी के ऊपर से जा रहे बिजली के तार आपस में टकरा गए. जिसके बाद एक तार झोपड़ी पर आ गिरा. जिससे झोपड़ी में आग लग गई.
मवेशियों को बचाने में झुलसा किसान
परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त राजाराम घर पर अकेला था. वहां पर चार मवेशी भी बंधे हुए थे. आग लगने के बाद राजाराम मवेशियों को बचाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने बुरी तरह झुलसे राजाराम को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बर्निंग वॉर्ड में भर्ती कराया है.