बगहा:वाल्मिकी टाइगर रिजर्वके मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया गांव में वन विभाग के कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में वनपाल ने नौरंगिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नामजद लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
दर्जनों लोगों ने वन विभाग की भूमि पर जमाया था कब्जा
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में अतिक्रमण खाली कराने गए वन कर्मियों के कार्य में रोड़ा डालने वाले आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. दरअसल, सिरिसिया गांव में दर्जनों लोगों ने वन विभाग की भूमि पर कब्जा जमाया हुआ है. जिसको अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी. ऐसे में अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों के साथ बदसलूकी की. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
वन कक्ष संख्या 11 में है अतिक्रमण
मदनपुर वन क्षेत्र के सिरिसिया जरलहिया गांव में दर्जनों लोगों द्वारा वन कक्ष संख्या 11 के पास वन भूमि का अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लोगों से जंगल की भूमि पर खेती करने से मना किया. नतीजतन अतिक्रमणकारी वनकर्मियों से उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गए. लिहाजा वनपाल शत्रुघ्न सिंह ने नौरंगिया थाना में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें; मुश्किल में नवजात की जान! अस्पताल दर अस्पताल भटकने के बाद आखिरकार नसीब हुआ हॉस्पिटल
अतिक्रमण से सिमट रहा जंगल का दायरा
बता दें कि वन विभाग की जमीन पर वाल्मीकिनगर, लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, रमपुरवा समेत कई रिहायशी इलाकों में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. वे वन विभाग के जमीन पर या तो खेती करते हैं या मकान बना दुकान चलाते हैं. जिस कारण वन क्षेत्र का दायरा धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है.
इसी क्रम में सिरिसिया में भी जंगल की जमीन पर लोगों ने खेती करना शुरू किया है. इसी के मद्देनजर अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.