बक्सर:कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष अपहरण मामले में घटना के 10 दिन बाद यूपी पुलिस ने सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. 13 जून को कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय का बनारस से अपहरण हुआ था. इस पर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने सफाई में कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. प्रशासन इसकी निष्पक्ष जांच करे.
क्या है मामला?
बक्सर से कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर उत्तर प्रदेश के चंदौली थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में युवा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए वह बनारस गए हुए थे. इसी दौरान पूर्व से परिचित होने का फायदा उठाते हुए विधायक के रिश्तेदार और उनके साथ रहने वाले लोगों ने घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाकर हथियार के बल पर अगवा कर लिया. इस दौरान बिहार के धनसोइ बाजार में भीड़ को देखते हुए मैंने गाड़ी से कूदकर जान बचाई और इसकी सूचना धनसोइ थाना को दिया.