बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिटायरमेंट के बाद फंस गए डुमरांव हाईस्कूल के एचएम, 1.65 लाख रुपए गबन करने के आरोप में FIR - डुमरांव हाईस्कूल

बिहार के बक्सर में घोटाला (scam in buxar) मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. गबन मामले का आरोपी रिटायर प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. प्रधानाध्यापक पर छात्रवृति, पोशाक व नैपकिन योजना में 1.65 लाख रुपए गबन करने का आरोप है. विभाग मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 10:03 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में शिक्षा विभाग की कार्रवाई से रिटायर प्रधानाध्यापक फंस गए हैं. विभाग ने यह कार्रवाई गबन मामले में की है. जिले के डुमरांव स्थित राज हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक राज रौशन यादव पर 1.65 लाख रुपए गबन करने का आरोप है. वर्तमान हेडमास्टर जगदंबा पाल ने गबन का आरोप लगाते हुए डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह कार्रवाई बक्सर डीईओ (Buxar DEO) के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. (Bihar News)

यह भी पढ़ेंःपटना कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, जमकर हुई पत्थरबाजी, बमबाजी की खबर

छानबीन में आया मामला सामनेः दर्ज प्राथमिकी में वर्तमान प्रधानाध्यापक ने पूर्व प्रधानाध्यापक राज रौशन यादव पर गबन करने आरोप लगाया है. कहा कि प्लस टू हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृति, पोशाक योजना तथा नैपकिन योजना में भारी पैमाने में पर लूट-खसोट की गई है. इस अवधि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी पूर्व प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग को जमा नहीं किया गया था. विभागीय जांच में रोकड़ पंजी समेत अन्य फाइलों की छानबीन के बाद गबन का मामला सामने आया.

बढ़ सकती हैं मुश्किलेंःमामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वर्तमान प्रधानाध्यापक को गबन के आरोपित पूर्व हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. विभागीय सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्ण प्रभार भी नहीं सौंपा गया था. अब गबन का गंभीर आरोप लगने के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

"पूर्व प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. फिलहाल सेवानिवृत्त हेडमास्टर के खिलाफ गबन करने की प्राथमिकी दर्ज होने बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में प्रधानाध्यापक के अलावा कई साथी शामिल हो सकते हैं. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी."- बिंदेश्वर राम, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details