बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर लूटे रुपए - Bhojpur OP Police Station Incharge Rajiv Kumar

बक्सर में अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Oct 11, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:48 PM IST

बक्सरःजिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो दिनदहाड़े किसी को भी गोली मार कर फरार हो जाते है. भोजपुर ओपी के प्रताप सागर से एक घटना सामने आई है. जहां अपराधी एक फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए.

फाइनेंसकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के गृह जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि आए दिनों अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रताप सागर में देखने को मिला. जहां एक फाइनेंसकर्मी उमेश प्रसाद पैसा लेकर अपने गांव मझरिया जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. गंभीर अवस्था में आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

फाइनेंसकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली
थाना प्रभारी कुछ भी बोलने से कर रहे इंकार
इस गोलीबारी से जख्मी उमेश प्रसाद ने बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने रूकने का पहले इशारा किया. लेकिन जब नहीं रूके तो गोली चला दी. एक गोली बांह में और दूसरी गोली पेट में लगी है. वहीं इस गोलीबारी को लेकर नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव कुमार से जब पूछा गया तो इन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.
Last Updated : Oct 11, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details