बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: भूमि विवाद में मारपीट, जिला परिषद सदस्य समेत 6 लोग गिरफ्तार

चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

चक्का ओपी थाना
चक्का ओपी थाना

By

Published : Apr 13, 2021, 1:52 PM IST

बक्सर:चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जिला परिषद सदस्य समेत लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी विवाद में मारपीट
जानकारी के अनुसार चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा में एक पक्ष जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष से परमा यादव समेत एक दर्जन लोग वहां पहुंचकर शौचालय बनाए जाने का विरोध करना लगा. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिससे एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी.

विधायक के इशारे पर कार्रवाई
वहीं, मारपीट की घटना में गिरफ्तार जिला परिषद सदस्य परमा यादव ने चक्की ओपी के थाना प्रभारी जुनैद आलम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि, राजद विधायक शम्भू यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की सजा मुझे मिल रही है. विधायक के इशारे पर ही थाना प्रभारी बार-बार किसी भी मामले में मुझे फंसाने के फिराक में लगे रहते हैं. चक्की ओपी का थाना सरकार की रहमो करम पर नहीं बल्कि विधायक की मेहरबानी पर चलता है. यदि थाना प्रभारी के निजी और सरकारी मोबाइल के नम्बर का डिटेल्स निकाला जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी.

“विशेश्वर डेरा में भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें एक पक्ष से 19 बर्षीय युवती सीमा कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गई है. पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें मुख्य आरोपी जिला परिषद सदस्य परमा यादव समेत, पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.” -जुनैद आलम थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details