बक्सर:जिले में तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. चैत के महीने में बरसात देखकर किसानों को अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. पिछले 1 घंटे से लगातार तेज आंधी के साथ हो रही बारिश ने रवि फसलों के साथ ही साथ आम के पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
बक्सर: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश - लॉकडाउन
बारिश की वजह से गेंहू की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश और लॉकडाउन में फसलों की कटाई नहीं होने से भूखे मर जाएंगे.
बारिश से किसान परेशान
किसान चंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आधे से ज्यादा फसल खेतों में ही पड़ी है. न तो मजदूर मिल रहे हैं और न ही मौसम ठीक हो रहा है. जिससे कि हार्वेस्टर से भी कटवा कर फसल को घर में लाया जा सके. ऐसे में हमारा परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएगा और हम किसान भूख से मरने लगेंगे.
खेतों में पड़ी है फसल
बता दें कि चैत महीने में पिछले 15 दिनों से लगतार बह रहे पुरवा हवा के कारण किसान थ्रेसर या हार्वेस्टर से अपने फसल भी नहीं कटवा पाए हैं. आधे से अधिक फसलें खेतों में ही पड़ी हुई है. ऐसे में यह बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश बन गई है.