बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे ने थामी रफ्तार, किसान भी हैं परेशान - देर रात से ही घाना कोहरा छाया

जिले में कड़ाके की ढंड के साथ कोहरे की दस्तक से जन-जीवन प्रभावित हो गया है. ठंड और गलन में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है. वहीं, उजाला हो जाने के बाद भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है.

buxar
कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 12:24 PM IST

बक्सर: बक्सर में देर रात से ही कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने दस्तक दी है. जिससे जन-जीवन प्रभावित हो गया है. अचानक छाई घने कोहरे की चादर से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे की वजह से हेडलाइट जलाकर गुजरती बस

कोहरे से जन-जीवन प्रभावित
जिले में कड़ाके की ढंड के साथ कोहरे की दस्तक से जन-जीवन प्रभावित हो गया है. ठंड और गलन में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है. वहीं, उजाला हो जाने के बाद भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है. कोहरे की दस्तक से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान गुड्डू यादव ने बताया कि अगहन मास में किसानों को फसलों की कटाई से लेकर बुवाई करनी पड़ती है, लेकिन कोहरे के कारण आज काम बंद करना पड़ गया है.

कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, किसान भी हैं परेशान

कोहरो के कारण काम बंद
स्कूल बस चालक मंगरु ने बताया कि देर रात से ही घाना कोहरा छाया हुआ है, हम लोग अपना वाहन खड़ा कर कोहरा कम होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मजदूर घनश्याम चौहान ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम कर घर चलाते हैं, लेकिन आज घने कोहरे के कारण काम पूरी तरह से बंद करना पड़ा है.

गुड्डू यादव, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details